
प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के क्रम में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत बागेश्वर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में कपकोट पुलिस टीम ने एक आरोपी को पाचं किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में एएनटीएफ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर मदन सिंह, निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट जिला बागेश्वर, उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपी से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10,00000 (दस लाख) रूपए आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजभानु, आरक्षी इमरान खान, आरक्षी रमेश सिंह व आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।