विद्युत कर्मियों से मारपीट मामले में एक हिरासत में
पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी

विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर को अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड रुड़की संदीप कुमार द्वारा इरफान उर्फ लंगड़ा सहित 04 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में तहरीर दी गई थी।
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। बीते दिवस कोतवाली पुलिस ने प्रकरण के 01 आरोपी इरफान उर्फ लंगड़ा पुत्र मंजूर ग्राम जुरासिक जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की को ग्राम जोरासी से हिरासत में लिया गया। पुलिस की अग्रिम नियमानुसार विधिक कार्यवाही जारी थी। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल विकास त्यागी व कांस्टेबल अनुप लिंगवाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।