बस में यात्रियों के साथ मारपीट व परिचालक को लूटा
घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक बस में यात्रियों के साथ मारपीट व परिचालक को लूटकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से बस से लूटा गया सामान बरामद किया गया।

देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस इलेक्ट्रॉनिकट स्मार्ट सिटी बस के परिचालक अतुल कुमार ने थाना डालनवाला पर एक तहरीर सौंप पुलिस को बताया कि 27 अगस्त की रात्रि को दो अज्ञात लड़कों द्वारा स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रॉनिक बस में यात्रियों व उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी तथा उनका मोबाइल फोन व नगदी लूटकर भाग गये, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल धारा 115 (2), 309 (4), 352, 351 (2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। ।

घटना के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, साथ ही संदिग्धों से पूछताछ करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार किये गए प्रयासों से बीते दिवस पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों गौतम मांझी, उम्र 18 वर्ष व मनीष कुमार, उम्र 21 दोनों निवासी थाना राजपुर क्षेत्र को कॉन्वेंट तिराहा स्थित मजार के पास से घटना में लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम चौकी प्रभारी करनपुर उप निरीक्षक ओमप्रकाश, नवीन जोशी व सुरेन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल मांगेराम व रिक्रूट कानि0 जगमोहन सिंह राणा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।