बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त
सामाजिक कार्यकर्ता ने की उचित प्रबंध की मांग
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
बीते दिनों से लगातार बंदरों की बढ़ती संख्या और आतंक से नगरवासी भयभीत हैं। अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों पर झुंड में बैठे बंदर बच्चों, राहगीरों पर हमला कर रहे हैं, जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है।
विभिन्न सामाजिक कार्यो को लेकर सक्रिय रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों समस्या के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। कहा कि शहर में बंदरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है जिससे स्कूली बच्चे, राहगीर और स्थानीय निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बंदर न केवल सड़कों पर बल्कि घरों में घुसकर भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे नागरिकों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, हालांकि वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए एक बाहर से एक टीम बुलाकर प्रयास किए हैं पर उसके बाद भी बंदरों की संख्या में कमी नहीं आई है। संजय पाण्डे बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए उनके मोहल्ले में भी टीम द्वारा पिंजरा लगाया गया पर कुछ ही घंटों में हटा दिया गया। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने को लेकर उचित कार्रवाई मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने बंदरों को मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में लाने की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए सीमा चौकियों पर चेकिंग किए जाने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।