पिथौरागढ़ : दुकान से जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार
जुए के फड़ से ताश की गड्डी व 18,920 रूपये बरामद

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जुआरियों, सटोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग, छापेमारी कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में बीती देर रात्रि थानाध्यक्ष बलुवाकोट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घाटीबगड स्थित एक दुकान के पिछे 10 लोगों किशन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, कैलाश सिंह, जगदीश, शंकर दत्त, भूपेन्द्र सिंह, हिमांशु ऐरी , नवीन व गोपाल सभी निवासी बलुवाकोट क्षेत्र को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
जुए के फड़ से कुल 18,920 रूपये नकद व एक ताश की गड्डी बरामद किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना बलुवाकोट में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित हेड कानि. संजीव कुमार, कानि. नरेन्द्र, होम गार्ड लक्ष्मण प्रसाद व रोहित मेहरा शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।