पिथौरागढ़ : सीमांत में अतिवृष्टि से 11 मकान ध्वस्त, 186 क्षतिग्रस्त
समीक्षा बैठक केंद्रीय दर्जा मंत्री ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

सीमांत जनपद में बीते दिनों हुई बारिश, अतिवृष्टि से जनपद के विभिन्न स्थानों में 11 मकान ध्वस्त हुए हैं और 186 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा को आपदा की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारियां दी।
जिला सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बीते दिनों की अतिवृष्टि से हुए नुकसान और प्रशासन स्तर पर चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सड़क संबंधित विभागों को प्राथमिकता के साथ बंद मार्गो को शीघ्र खोलने और विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित पर कार्य करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने विद्युत, पेयजल, कृषि, उद्यान विभागों को क्षति का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने को कहा। बैठक में शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर खतरे की जद वाले क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों को वर्षा के दौरान निकट के विद्यालयों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी गोस्वामी ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों का उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया है। प्रभावितों को खाद्यान्न, सहायता राशि, कंबल आदि वितरित किए गए हैं। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
बैठक में विधायक विशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, भाजपा महामंत्री राकेश देवलाल, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव,एडीएम डा. शिवकुमार बरनवाल, डीडीओ रमा गोस्वामी, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, सीएमओ डा. एच. एस. ह्यांकी, लोनिवि, पीएमजीसीए सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।