पिथौरागढ़ : स्वयं सहायता समूहों के लिए 13 लाख 50 हजार स्वीकृत
ऋण शिविर का आयोजन
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट में बैंक शाखावार ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत डीसीबी शाखा. वड्डा द्वारा 09 स्वयं सहायता समूह की सीसीएल का कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल ₹ 13,50,000 (तेरह लाख पचास हजार मात्र) ऋण सीसीएल के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वीकृत किए गए।
इस दौरान डीसीबी वड्डा के शाखा प्रबंधक ललित शर्मा, बशीर अहमद व सहायक शाखा प्रबंधक सदस्यों को बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शाखा प्रबंधक द्वारा महिलाओं को ऋण की जानकारी एवं ऋण का सदुपयोग करने का आह्वान किया गया। उपासक के ग्रामीण वित्त समन्वयक महेश पांडे द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक ऋण के फायदे एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा से जुड़ने का आह्वान किया।
बता दें कि कार्यक्रम की संयोजिका बबिता कलखुंडिया, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम द्वारा ऋण शिविरों का आयोजन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न एवं प्रयास किया जा रहा है। ग्रामोत्थान (रीप) से सौरभ जोशी द्वारा महिलाओं को व्यक्तिगत उद्यम से जुड़कर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की जानकारी दी।
एनआरएलएम टीम मूनाकोट से मयंक कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर, जितेंद्र एवं साहिल एवं बैंक सखी रेखा जोशी और प्रियंका द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।