पिथौरागढ़ : 15 गिरफ्तार और अन्य के खिलाफ कार्रवाई
दो लोगों को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा, 09 वाहन सीज

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बनाए रखने को लेकर जनपद में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी, मनोज जलाल, योगेश कुमार, जितेन्द्र सौराड़ी व ललित डंगवाल सहित पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी ।
इस दौरान तीन वाहन चालकों क्रमशः मुकेश सिंह निवासी बजेठी, किशन सिंह निवासी भड़कटिया व धीरेन्द्र कुमार निवासी लिन्ठ्यूड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर तीनों के वाहनों को सीज किया गया । इसी क्रम में सिमलगैर निवासी लोकेश जोशी को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसओ बलुवाकोट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बलुवाकोट में विन्था गांव ग्रिफ बैण्ड के पास से दो लोगों क्रमशः मनीष सिंह नपच्याल निवासी फूलबस्ती धारचुला व नवीन सिंह निवासी उफरोक्त को स्कूटी में 2.5 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बलुवाकोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसओ जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह व टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में दो लोगों क्रमशः भूपेन्द्र चन्द्र जोशी, निवासी भड़कटिया,पिथौरागढ़ व प्रेम राम, निवासी ओली गांव ईज्जर पिथौरागढ़ को बीएनएसएस की धारा 170 व 172 के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसओ बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भरत सिंह निवासी जयखेत, सुरालगांव पुरानाथल पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। एसओ थल अम्बी राम के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा व टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में दो लोगों क्रमशः सौरभ विश्वकर्मा निवासी थल हाल कुमौड़ पिथौरागढ़ व राहुल लोहिया निवासी उपरोक्त को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसएचओ जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में दो लोगों क्रमशः मनोज नब्याल निवासी नाबी थाना धारचुला व गोपाल नब्याल निवासी उपरोक्त को बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक जनक बहादुर निवासी ऐचोली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
एसएचओ अस्कोट केएस रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसन्त पन्त व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक जगदीश सिंह निवासी कनारी पाभै पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 226 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुल 09 वाहन सीज किये गये।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।