पिथौरागढ़ : शिविर के दौरान हुई 215 विद्यार्थियों की जांच
चिकित्सकों ने दी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां

पिथौरागढ़ के पीएमश्री केएनयू राइंका में आयोजित स्वास्थ शिविर विभिन्न जांचों व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियों के साथ संपन्न हो गया। शिविर में 215 विद्यार्थियों की विभिन्न जांचों के साथ उन्हें स्वस्थ रहने को लेकर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी तरूण पंत ने करते हुए कहा कि जनपद में शिक्षा विभाग विद्यालयों में स्वास्थ शिविरों का आयोजन कर विद्यार्थियों के स्वास्थ की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने की जानकारियां प्रदान कर रहा है। शिविर के दौरान बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सक दवायें भी दे रहे हैं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डा.जयवर्द्धन रघुवंशी, ज्योति चंद, प्रमोद टम्टा, जीवन चंद्र तिवारी, अनुजा भट्ट व चंदा चौहान द्वारा विद्यार्थियों की हिमोग्लोबीन और ब्लड ग्रुप की जांच के साथ ही आंखों और दांतों की जांच भी की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों से कहा कि वे नियमित रूप से खेलकूद व योगाभ्यास संबंधी गतिविधियों में भी प्रतिभाग करते रहें। महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं की काउंसलिंग की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतीक चिंह प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर को संपन्न कराने में वरिष्ठ प्रवक्ता भरत सिंह ज्ञाला, एसके बाडी, ललित मोहन मुरारी, ललित मोहन धामी, दीप जोशी, आशीष पांडेय, संजय पांडेय, प्रमोद पांडेय, हेम जोशी, दीक्षा ओझा, रेखा जोशी, कृष्णा रावत, चंद्र सिंह चिराल, संजय गुप्ता आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन नीरज ओझा द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।