पिथौरागढ़: 128 दिन में 3436 किमी. का रन, साइकिल के संग
धार्मिक स्थलों की यात्रा पूरी कर लौटे गोलू का भव्य स्वागत

128 दिन में साइकिल से देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले पिथौरागढ़ के थल, नैनथल निवासी 24 वर्षीय गोलू जोशी के गृह क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान भक्त गोलू ने अपने यात्रा अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि 128 दिन की इस तीर्थ यात्रा में साइकिल से केदारनाथ, बद्रीनाथ, अमरनाथ, खीर भवानी, हनुमान मंदिर, वैष्णो देवी, दक्षिण भारत का सुप्रसिद्ध मंदिर देवी ताल मंदिर, हरिद्वार, धारी देवी, बागनाथ के तीर्थ धामों की 3436 किमी दूरी तय कर दर्शन किए और सावन मास में हरिद्वार से कांवड़ से गंगा जल लाकर बीती शाम बालेश्वर मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक किया।
गोलू का स्वागत करने वालों में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक, महेंद्र जंगपांगी, गौरव दीप वर्मा, प्रवीण जनपांगी, अर्जुन सिंह रावत, जगदीश पाठक खड़क बोरा, प्रमोद खड़ायत, महेश पाठक, अमन मेहता, दयाकृष्ण भट्ट, भूपेंद्र पांगती, प्रियांशु जोशी, सीमा बिष्ट, मनोज गोस्वामी, नवराज भैसोड़ा, गोपी मेहता, हेमू जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।