पिथौरागढ़ : असंतुलित होकर खाई में गिरने से युवती की मौत
परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

पिथौरागढ़ के मल्ला भैंस्कोट (नाचनी) के ग्राम प्रधान की पुत्री की घास काटने के दौरान फिसलने से असंतुलित होकर पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई ।
ग्राम प्रहरी हरक राम से मिली जानकारी के अनुसार दीपा 22 वर्ष पुत्री गोविंद राम अपनी मां जमुना देवी के साथ घटमौला जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान घास के ढेर में फिसल कर वह असंतुलित होकर मीटर गहरी खाई में गिर गई । मां की चीख पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में उसे घर लाए ।
घर से अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी पर गंभीर रूप् से घायल दीपा ने दम तोड़ दिया। मृतका ने इसी वर्ष एमएससी उत्त्तीर्ण की है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। चार दिन पूर्व ही पिथौरागढ़ से गांव आयी थी। मृतका के पिता गोविंद राम ग्राम प्रधान हैं।
दीपा की मौत से गांव में शोक व्याप्त है और परिन सदमे में हैं। युवती की मौत पर भाजपा नेता दीपू चुफाल, भाजयुमो तल्ला जोहार अजय दसौनी ने शोक जताते हुए प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।