पिथौरागढ़ : बीते दिनों से लापता महिला व पुरूष को किया सकुशल बरामद
मानसिक रूप से था अस्वस्थ युवक, ऑपरेशन स्माइल टीम का भौतिक सत्यापन अभियान जारी
![theuttarakhandnews](https://theuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2024/11/polli.jpg)
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
लापता व्यक्तियों को सुरक्षित ढंग से उनके परिवारों से मिलाने के उदेश्य को लेकर पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने बीते 09 माह से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति और एक महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
![](https://theuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0003.jpg)
बीते फरवरी माह में थाना नाचनी क्षेत्रांतर्गत निवासी मोहन सिंह उम्र 44 वर्ष जो की मानसिक रूप से अस्वस्थ है की गुम होने की रिपोर्ट उनके परजनो द्वारा थाना नाचनी में दर्ज कराई थी तथा तीन दिवस पूर्व सोनी विश्वकर्मा के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना थाना बलुवाकोट में प्राप्त हुई थी ।
थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी व थानाध्यक्ष बलुवाकोट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एएचटीयू व ऑपरेशन स्माईल टीम ने उपरोक्त दोनों गुमशुदाओ को ग्राम बधियाकोट जिला बागेश्वर व सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर से बरामद कर सकुशल उनके परजनो के सुपुर्द किया। जिसको लेकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इधर ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और उनके भौतिक सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे बस अड्डे, टैक्सी स्टैण्ड, बाजार और अस्पतालों में गुमशुदा व्यक्तियों के पोस्टर और पंपलेट लगाए जा रहे हैं, जिससे कि सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और उनकी तलाश में मदद मिल सके।
ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों से भी संपर्क कर रही है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए शहर के होटल, ढाबे, टैक्सी/बस स्टैंड और निर्माणाधीन स्थलों पर चेकिंग भी की गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।