पिथौरागढ़ : घर से किसी काम के लिए गई नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म
किशोरी बहला. फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ के बलुवाकोट क्षेत्र में किसी काम के लिए घर से निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिवस पूर्व बलुवाकोट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते चार अगस्त को किसी काम के लिए घर से गई और वापस नहीं लौटी।
तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता ;की धारा 140(3) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाल को सौपी गई। एसपी रेखा यादव के आदेशानुसार नाबालिग बालिका की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए गुमशुदा बालिका को पिथौरागढ़ के गाँधी चौक से सकुशल बरामद किया गया।
विवेचना के दौरान अभियोग में धारा. 64(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई तथा नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियोग महिला सम्बन्धी होने के कारण अग्रिम विवेचना महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी देव, कोतवाली अस्कोट के सुपुर्द की गई।
विवेचना के दौरान नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सुहैल हुसैन उर्फ सीबू पुत्र साहिर हुसैन, निवासी कस्बा बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र. 24 वर्ष का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा बीते दिवस गुमरोड़ी पुल, बलुवाकोट के पास आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल रघुवीर सिंह, महिला कांस्टेबल सरोजनी बडाल, होम गार्ड प्रताप पुरी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।