पिथौरागढ़: नाबालिग को भगाने के मामले में एक महिला गिरफ्तार
मामले के दो आरोपी पूर्व में किए गिरफ्तार

एक नाबालिग को भगाने व शादी कराने के मामले में शामिल महिला आरोपिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले के दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली धारचुला में बीते 17 नवम्बर को रांथी, धारचुला निवासी एक व्यक्ति की सूचना पर एक नाबालिग बालिका की गमशुदगी रिपोर्द दर्ज की गयी थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में कोतवाली धारचुला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान प्रकाश में आये दो आरोपियों विक्रान्त राठी व रविन्द्र खोखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
उक्त दोनों व्यक्ति नाबालिग को विवाह के उद्देश्य से भगाकर ले गये थे । विवेचना के दौरान मामले में एक अन्य महिला यशोदा देवी, ढुंगा राथी थाना धारचुला पिथौरागढ़ का नाम प्रकाश में आया। उक्त महिला द्वारा नाबालिग को भगाने में दोनों आरोपियों का साथ दिया था । आज उप निरीक्षक मेघा शर्मा, हेड कांस्टेबल आन सिंह, कांस्टेबल महेश बोरा ने आरोपिता यशोदा देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया और पुलिस की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।