पिथौरागढ़ : घर के पास हो रहे हंगामे से परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत
नियमों का उल्लंघन करने पर 203 के खिलाफ कार्रवाई

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अराजक तत्वों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत कोतवाली धारचुला में एक महिला ने सूचना दी कि उनके घर के निकट दो युवकों द्वारा आये दिन हल्ला.गुल्ला, गाली गलौच कर हुड़दंग किया जाता है जिससे उनके परिवार को काफी परेशानी होती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व टीम द्वारा उक्त दोनों युवकों नवनीत ह्यांकी, निवासी सिर्खा धारचुला हाल दृगलाती धारचुला और हिमांशु नगन्याल, निवासी जम्कू धारचुला को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती व पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक धर्मेन्द्र कुमार, निवासी भटेड़ी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल प्रयोग करने, बिना रिफ्लैक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हैल्मेट) वाले 203 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।