पिथौरागढ़ : घास का लुट्टा बनाते समय गिरी महिला गंभीर घायल
एसएसबी के जवानों ने स्ट्रेचर की मदद से पहुंचाया सड़क पर

पिथौरागढ़ जनपद के मूनाकोट विकासखंड के नेपाल सीमा से सटे भौंरा गांव में घास का लुट्आ बनाने के दौरान एक महिला असंतुलित होकर ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई रते हुए मौके पर पहुंचकर स्ट्रेचर की मदद से घायल महिला को कंधों के सहारे पैदल मार्ग से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। जहां से महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
बीते दिवस भारत- नेपाल सीमा पर स्थित भौंरा गांव में 36 वर्षीय तारा देवी खेत किनारे घास का लुट्टा बनाते समय अचानक असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों को पता चलने पर गंभीर रूप से घायल महिला के पति शंकर चंद ने 55 वीं वाहिनी एसएसबी की समवाय की सीमा चौकी में पहुंचकर जवानों से मदद की गुहार लगाई।
सहायक उप निरीक्षक रज्जी राम के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्ट्रेचर लेकर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को पैदल मार्ग से रौतगढ़ पहुंचाया गया, जहां से एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। एसएसबी जवानों द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर महिला के परिजनों सहित ग्रामीणों ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।