पिथौरागढ़ : स्कूल व कोचिंग जाते समय एक किशोरी से अभद्रता
किशोरी का पीछा करके छेड़खानी व जान से मारने की धमकी दे रहा था

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक नाबालिग का स्कूल व कोचिंग जाने के दौरान पीछा करने व अभद्रता करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग किशोरी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके स्कूल/ कोचिंग आते-जाते समय, सागर कौलिया उर्फ सौरभ कुमार द्वारा पिछले दो माह से उसका पीछा करके अभद्रता कर रहा है। विरोध करने पर करने पर उसकी माता व बहन के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी सागर कौलिया उपरोक्त के विरूद्ध धारा 74/352/351(3)/115(2)/79 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त मामले में 78 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
प्रभारी कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक बबीता टम्टा, कांस्टेबल गौरव सिंह व होशियार सिंह द्वारा आरोपी सागर कौलिया उर्फ सौरभ कुमार, निवासी ग्राम गिरपाटा, को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायाल में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।