पिथौरागढ़ : नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई
दो वाहन चालक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग वाहन चालक को रोका गया। स्कूल से संपर्क कर उसकी उम्र की पुष्टि होने पर नाबालिग पाया गया। पुलिस ने वाहन (स्कूटी) सीज कर कब्जे में ले लिया और नाबालिग की काउंसलिंग कर उसे स्कूल टीचर की उपस्थिति में सुपुर्द किया। वाहन स्वामी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199(ए) के तहत चालान जारी कर मामला न्यायालय भेजा गया।
कोतवाली धारचुला उपनिरीक्षक प्रदीप यादव द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों
मान सिंह, निवासी रांथी धारचुला व टिकेंद्र धामी, निवासी सोनियाखोला धारचुला को गिरफ्तार किया गया। दोनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं और उन्हें हिरासत में लिया गया है।
इधर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने व अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।