पिथौरागढ़ : भर्ती के दौरान युवकों की मौत की भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई
पुलिस सतर्क, कार्रवाई जारी

पिथौरागढ़ जनपद में प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान तीन युवकों की मौत होने के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के इन्सटाग्राम पर भ्रामक व गलत सूचना पोस्ट की गई थी, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जनपद में भर्ती के दौरान शान्ति व्यवस्था बनी है ऐसी कोई भी घटना नही हुई है, पुलिस द्वारा भ्रामक अफवाह प्रसारित करने वाले उक्त व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील है कि इस प्रकार की भ्रामक अफवाह प्रसारित न करें और न ही किसी के बहकावे में आयें जिससे कि शान्ति व कानून व्यवस्था प्रभावित हो ।
जनपद पुलिस की साईबर सैल, टैक्निकल टीमों द्वारा सोशल मीडिया में कड़ी निगरानी रखी जा रही है । अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।