पिथौरागढ़ : स्कूल बस और टैक्सी वाहनों पर कार्रवाई
पुलिस का विशेष अभियान जारी

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन और सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में धारचुला क्षेत्र में सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम तथा सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोतवाली धारचुला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया।
जिसके तहत एसएचओ विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में कोतवाली धारचुला पुलिस ने एक स्कूल बस और दो टैक्सी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें स्कूल के बच्चों को निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में बैठाकर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरे की बात थी।
सड़क सुरक्षा के महत्व को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सतर्कता बरतें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।