पिथौरागढ़ : दुकानो का सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई
सड़क को पार्किंग समझने वालों पर सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये आज क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली ने स्वयं फील्ड पर उतर कर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में भारी पुलिस बल के साथ चैकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क से वाहनो की पार्किंग को रोकना है और सड़क सुरक्षा बढ़ाना है। पुलिस ने अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की।
दो वाहनों को क्रेन की मदद से टो करके पुलिस लाइन पहुँचाया गया और इन वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। साथ ही कई वाहनो पर चस्पा चालान की भी कार्रवाई की गई तथा सडक पर दुकानों का सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालको का चालान किया गया। इस दौरान शहर क्षेत्रान्तर्गत सड़कों पर पार्क किये हुए लगभग 100 से अधिक वाहनों को हटवाया गया तथा वाहन स्वामियों को वाहन सड़क पर पार्क न करने की हिदायत दी गयी।
पुलिस ने कहा कि सड़कें सार्वजनिक यातायात के लिए होती हैं न कि निजी पार्किंग के लिए। सड़क को पार्किंग समझने वालों की अब खैर नहीं होगी। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है। अभियान के तहत एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी, निरीक्षक यातायात अयूब अली, वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी एंचोली, योगेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।