पिथौरागढ़ : नशा के दुष्प्रभाव, कारण एवं बचाव
एक दिवसीय कार्यशाला का समापन

पिथौरागढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नशा, दुष्प्रभाव, कारण एवं बचाव, विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पीएस महरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सिद्धार्थ पाटनी ने छात्रों को मादक पदार्थों के विषय में एवं उनके दुष्प्रभाव से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि स्कूल और कालेज के छात्र नशीले पदार्थो, शराब, तम्बाकू व उत्पादों की ओर आकर्षित होते हैं जो बहुत चिंता का विषय है।
कहा कि इससे उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा बना रहने के साथ ही उनका परिवार और समाज भी प्रभावित हो रहा है। डा. जेएन पंत, डा. डीएस खाती, डा. सुनील पंत, डा. बीएस बिष्ट ने नशा मुक्ति अभियान के महत्व तथा इसके गंभीर परिणामों से छात्र-छात्राओं को सचेत किया।
प्राचार्य डा. महरा ने कहा इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन का उद्देश्य ड्रग्स और शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान को बढाना और मजबूत करना है। कार्यक्रम के अंत में नोडल आधिकारी, एंटी ड्रग सेल, डां दीपा पंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। संचालन डा. दीपा पंत द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।