पिथौरागढ़ : प्रादेशिक सेना भर्ती को लेकर अलर्ट प्रशासन
व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश

20 से 23 नवंबर तक आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भर्ती शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। भर्ती के लिए अन्य प्रदेशों से यहां पहुंचे युवाओं के लिए रात्रि विश्राम सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम गोस्वामी ने प्रादेशिक सेना भर्ती को लेकर विभिन्न विभागों पुलिस, परिवहन, पूर्ति, नगरनिगम, जिला पंचायत, होटल एसोसिएशन और टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रोडवेज और केएमओयू सहित यातायात संचालकों को ओवरलोडिंग नहीं करने के निर्देश दिए।
साथ ही एआरटीओ को बाहर से आए युवाओं से निर्धारित से अधिक किराया वहन नहीं करना पड़े इसके लिए लगातार चेकिंग करने को कहा। जिला पंचायत को भर्ती के लिए बाहर से आए युवाओं के रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरों और निकटवर्ती विद्यालयों में तथा नगरपालिका को पालिका के बरातघर में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने को कहा गया।
पूर्ति विभाग को युवाओं के लिए सस्ते दर पर भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। सार्वजनिक शौचालययों के अलावा अस्थाई शौचालय बनाने और संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की लाउड स्पीकर लगाकर जानकारी देने को कहा ताकि युवाओं को इधर- उधर नहीं भटकना नहीं पड़े। इस मौके पर उप जिलाधिकारी को सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल, विभागीय अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।