पिथौरागढ़ : एक माह का समय और लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
मांग पूरी नहीं होने पर डीएम कार्यालय में धरना व अनशन की चेतावनी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के तेजम तहसील मुख्यालय में बारह सूत्रीय मांगों को लेकर तल्ला जोहार के ग्रामीणों का आंदोलन लिखित आश्वासन पर चौथे दिन समाप्त हो गया है। उपजिलाधिकारी ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया। तल्ला जोहार के लोगों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते सोमवार से तेजम तहसील मुख्यालय में आमरण अनशन और धरना आरंभ किया था।
प्रह्लाद राम और कुंवर राम आमरण अनशन पर बैठे सममर्थ में भारी संख्या में ग्रामीण स्थल पर मौजूद थे। बुधवार को आंदोलनकारियों से वार्ता करने एसडीएम डीडीहाट खुशबू पांडे तेजम पहुंची, आंदोलनकारियों का कहना था कि एसडीएम के सम्मुख संबंधित विभागीय अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर ही आंदोलन समाप्त होगा। बीते दिवस एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य विभागों के अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे।
एसडीएम पांडे ने एक माह के भीतर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की पहल का प्रस्ताव रखा। जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए लिखित आश्वासन मांगा। विभागीय अधिकारियों के लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का अनशन व धरना समाप्त हो गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने एक माह के भीतर समस्याओं के समाधान नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख आंदोलन की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।