पिथौरागढ़ : सभी अधिकारी व कर्मचारी निकालेंगे तिरंगा यात्रा व लेंगे शपथ
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी बैठक संपन्न, आवश्यक निर्देश जारी

देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस को जनपदभर में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैठक में तय हुआ कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रातः सात बजे स्कूली छात्र.छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पूर्वाह्न नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में 10 बजे से आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।
कार्ययम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को चिन्हित कर उन्हें जनपद के निर्धारित कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों को सौंपी गई। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों आदि को सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिनकी सूचि आगामी 12 अगस्त तक उपलब्घ कराने को को कहा गया।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस पर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में टेण्ट आदि व्यवस्थाओं के लिए ईओ नगर पालिका, जलपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, पेयजल व्यवस्था के लिए एई जल संस्थान, पुष्प गुलदस्ते आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगरपालिका को स्वतंत्रता दिवस पर नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर में 14 एवं 15 अगस्त को सायं 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बों से सरकारी इमारतों को प्रकाशमान करने व जिला कीड़ा अधिकारी 14 अगस्त को खेल गतिविधियों का आयोजन को भी कहा गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी को अमृत सरोवर योजना के तहत् अमृत सरोवर के पास तिरंगा फहराना, जनपद के समस्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों को एक पेड़ मां के नाम लगाने, हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकलने तथा तिरंगा शपथ लेने व 08 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह पखवाड़ा के आयोजन के लिए समस्त नगर पालिका व नगर निकाय को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा हरेला कार्यक्रम के समापन अवसर 15 अगस्त पर वृहद पौंधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाने व प्लास्टिक निर्मित झंडा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहने की बात कही। आगामी 12 अगस्त को जनपद के समस्त सरकारी एवम गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नशा विरोध शपथ ली जाने व इसके अतिरिक्त वन विभाग, जलागम, कृषि, विकास विभाग जल संरक्षण एवं संवर्धन के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम आशीष मिश्रा, सीएमओ एचएस हयांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य उद्यान अधिकारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, ईओ नगर पालिका परिषद राजदेव जायसी, उप प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बलवंत सिंह, एई जल संस्थान सुरेश चंद्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।