पिथौरागढ़ : प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का विरोध, न्याय दिलाए जाने की मांग

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रोक लगाए जाने की मांग की है। इससे पूर्व हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा है और इस पर मौन साधा हुआ है।
कहा कि यदि देश में छोटी सी भी घटना होती है तो उसे अंतरराट्रीय मुद्दा बना दिया जाता है। इस दौरान वक्ताओं ने इस मामले में मानवाधिकार संगठनों पर मौन साधने के आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई व न्याय की मांग की। कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर रहते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और नरसंहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय दिलाने की मांग की गई।
प्रदर्शन करने वालों में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक इज्रवाल, विधायक प्रतिनिधि संजीव जोशी, भैरव पंगरिया, सुभाष तिवारी, सुरेश पंगरिया, मीना पंगरिया, प्रकाश डिकटिया, बृजेश गडकोटी, मीना भट्ट, धर्मानंद नरियाल, दिनेश गड़कोटी, सुरेश ओली, बाबूलाल श्रेष्ठ, निक्कू सहित दर्जनों लोग शमिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।