पिथौरागढ़ : आक्रोशित ग्रामीणाों ने पोस्टमार्टम के बाद शव उठाने से किया था इंकार
हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की जताई आशंका
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
मर्सोली गांव में बुजुर्ग हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है, बीते दिवस परिजनों सहित ग्रामीणों ने मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम हाउस में प्रदर्शन किया और हत्या में शामिल अन्य की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से वार्ता करने व समझाने पर ग्रामीणों ने शव को उठाया। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर मर्सोली गांव में रविवार को एक दुकान की छत पर पास ही के बुंगा गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र पटियाल का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या करने करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है।
दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया था, लेकिन मृतक राजेंद्र के परिजन व ग्रामीण इस हत्याकांड में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जता रहे हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ग्रामीणों ने हत्याकांड में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच व खुलासा करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाए जाने की मांग की। सीओ द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
इसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस से शव उठाकर अंत्येष्टी के लिए लेकर गए। इधर सीओ परवेज अली ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।