पिथौरागढ़ : रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना वार्षिकोत्सव
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पिथौरागढ़ में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए फाउंडेशन के निदेशक आचार्य विजय प्रकाश जोशी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आध्यात्मिक पद्धति फाउंडेशन के निदेशक आचार्य विजय प्रकाश जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जोशी ने समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय बिष्ट, डॉ शशी फिरमाल, डॉ. संगीता अग्रवाल, प्रबंधक चन्द्रशेखर नगरकोटी ने सभी लोगों से आध्यात्मिक विश्वविद्यालय लिए सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर विपिन जोशी, डॉ तारा सिंह, आचार्य रघुवर दत्त कापड़ी, डॉ. मोनिका बिष्ट, योग आचार्य प्रेम प्रकाश महाराज, डॉ. प्रमोद कुमार श्रोत्रिय, रेखा जोशी, श्वेता बिष्ट, रोशनी बोरा, दीपा, गणेश, भगत, हरीश अरोड़ा, कैलाश कापड़ी एवं अन्य आश्रम के सदस्य उपस्थित थे। संचालन छात्र संघ अध्यक्ष अमीषा एवं कोषाध्यक्ष पूजा द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।