पिथौरागढ़ : बेस चिकित्सालय में आगामी 15 नवंबर तक हर हाल में हों व्यवस्थाएं : डीएम
पावर प्रजेंटेशन के बाद डीएम ने दिये निर्देश
पिथौरागढ़ के बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हुए आगामी 15 नवंबर तक व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए हैं।
जिला चिकित्सालय में उमड़ रही मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। उन्होंने बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से आवयक जानकारियां प्राप्त करने के बाद 15 नवंबर तक सभी जरूरी व्यवस्थायें पूरी कर लेने के निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी ने बीते रविवार को बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया था।
कार्यदायी संस्था और चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने पावर प्रजेंटेंशन के जरिये सभी सुविधाओं को परखा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में बेस चिकित्सालय को मेडिकल कालेज के अनुरूप तैयार करने के लिए ओपीडी, आपरेशन थियेटर आदि के कार्य गतिमान हैं।
जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट विशाल बिंद्रा को 15 नवंबर तक ओपीडी, इमरजेंसी और बेड व्यवस्था हर हाल में पूरी कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होते ही हैंडओवर की कार्रवाई की जाये, जिससे चिकित्सालय में ओपीडी, आपरेशन थियेटर संचालन के साथ ही गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सके।