पिथौरागढ़ : परिजनों के साथ मारपीट व पत्नी के साथ गाली गलौच करने पर गिरफ्तारी
02 गिरफ्तार, 75 के खिलाफ कार्रवाई

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ट्रैफिक रूल तोड़ने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सीओ के पर्यवेक्षण में कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत थाना जाजरदेवल में सूचना मिली कि सल्मोड़ा में एक व्यक्ति अपनी पत्नी से गाली गलौच कर मारपीट कर रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व टीम ने मौके पर पहुचंकर युवक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया कोतवाली पिथौरागढ़ में सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब पीकर अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा है।
जिसपर एसएचओ ललित मोहन के नेतृत्व में अपर उनि राजेन्द्र राम व टीम के मौके पर पुंचकर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 75 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।