पिथौरागढ़ : लड़ाई- झगड़ा करने पर हुई गिरफ्तार
अवैध शराब तस्करी करने पर आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व सार्वजनिक स्थल पर उत्पाद मचाने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी बिनोद डसिला को सार्वजनिक स्थल पर लड़ाई-झगड़ा कर उत्पात मचाने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 132 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 34 लोगो के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई।
इधर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक आकिल सिद्दकी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र राणा, खीम सिंह, नरेन्द्र पाल व भारत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम डम्डे में आरोपी डब्बू राम के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने 10 लीटर लाहन भी नष्ट किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।