पिथौरागढ़ : आशाओं ने दी आगामी 15 अगस्त से उग्र आंदोलन की चेतावनी
उच्च स्तरीय जांच व भुगतान की मांग

बीते 2019 से ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समितियों को धनराशि भुगतान ना होने से आशा हेल्थ वर्कर्स में खासा आक्रोश व्याप्त है। आशाओं ने आगामी 15 अगस्त तक भुगतान नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट आज उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स के बैनर तले ब्लाक अध्यक्ष उमा महरा की अगुवाई में आशा वर्कर्स ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समितियों को प्रत्येक राजस्व ग्राम में दस हजार की धनराशि प्रतिवर्ष दी जाती है, लेकिन सीमांत जनपद में बीे 2019 से अभी तक समितियों को कोई धनराशि का भुगतान नहीं किया जा सका है, जबकि अन्य जनपदों में लगातार धनराशि का भुगतान किया जा रहा है।
कहा कि इस मामले में संबंधित विभाग से संपर्क करने पर प्रति राजस्व गांव में धनराशि आशा वर्कर्स को वितरित करने की बात कही जा रही है, लेकिन क्षेत्र में किसी भी राजस्व ग्राम में अभी तक धनराशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। इस दौरान वर्कर्स ने इस मामले धांधली के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करने व शीघ्र धनराशि का भुगतान किए जाने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान ब्लाक अध्यक्ष उमा ने कहा कि यदि आगामी 15 अगस्त तक मांग को लेकर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त आशा कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगी। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष सीता बोरा, कोषाध्यक्ष मुन्नी देवी, सचिव कमला बिष्ट, बीना महरा, प्रेमा देवी, सुनीता देवी, देवकी देवी, हेमा देवी, तारा देवी, पुष्पा, दीपा, सरिता, रेखा, किरन, सुनीता, मंजू सहित दर्जनें आशाएं शामिल थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।