पिथौरागढ़ : 15 साल की उम्र में प्रदेशभर में 600 किमी. दौड़ के साथ 18 हजार से संपर्क
कृष्णा का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
सीमांज जनपद पिथौरागढ़ के देवलथल क्षेत्र निवासी कक्षा 10 के छात्र कृष्णा द्वारा देवभूमि को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई लंबी दौड़ पूरी करने के उपरांत यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नशामुक्त अभियान के तहत 15 वर्षीय कृष्णा द्वारा पिथौरागढ़ के सातशिलिंग स्कूल से दौड़ शुरू की गइ थी।
अभियान के तहत उन्होंने उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में 18 हजार से अधिक लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया और नशामुक्ति को लेकर शपथ ग्रहण कराई। कृष्णा द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की प्रदेशभर के लोगों ने सराहना की है। कृष्णा द्वारा घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से नशामुक्ति अभियान के तहत उत्तराखंड में 600 किलोमीटर दौड़ का लक्ष्य रखा था। उन्होंने बताया कि वे एक दिन में लगभग 30 से 40 किमी दौड़ते थे। करीब एक माह तक चले इस अभियान में उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया और शपथ ग्रहण कराई।
उनके इस अभियान को देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम लोगों ने सराहा। अपने 600 किमी.दौड़ के लक्ष्य को पूरा कर पिथौरागढ़ लौटे कृष्णा का उनके विद्यालय दयासागर इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य आलोक लुइस ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनकी पहल को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस दौरान कृष्णा ने अपने अनुभव साझा करते हुए समाज को नशामुक्त बनाने में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आने को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में संस्था सदस्य प्रेमा सुतेरी, सूरज सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।