पिथौरागढ़ : 23 वर्ष की उम्र में कुंडल ने दिया था देश के लिए सर्वोच्च बलिदान
विधायक महर ने किया शहीद स्मारक गेट का लोकार्पण, नगर में निकाला कैंडल मार्च

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल के गांव बिलई में आज विधायक निधि से निर्मित शहीद कुंडल सिंह बेलाल स्मारक गेट का विधायक मयूख महर ने लोकापर्ण करते हुए शहीद के पिता राम सिंह बेलाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महर ने कहा कि शहीद कुंडल ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दौरान उन्होंने जनपद के चारों कारगिल शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के कारगिल शहीद कुंडल बेलाल और किशन सिंह भंडारी के गांवों में भी विधायक निधि से स्मारक गेट बनाए गए हैं ताकि आने वाली पीढिय़ों को राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान करने वाले ऐसे वीर जवानों को हमेशा याद रख सकें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मूनाकोट जीवन सिंह बल्दिया, पूर्व जिपं सदस्य तिलक राज जोशी सहित अन्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में गंगा सिंह बेलाल, शंकर सिंह बेलाल, राजेंद्र बेलाल, त्रिलोक बेलाल, अनिल सिंह, भीम सिंह वल्दिया, हरपाल बेलाल, विक्रम बेलाल सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी दीपक बेलाल द्वारा व संचालन जितेंद्र सिंह और कमल सिंह बेलाल द्वारा किया गया ।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालया में पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के नेतृत्व में युवा मोर्चा और संकल्प फाउंडेशन टीम द्वारा कैंडल मार्च निकाला जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक मे संपन्न हुआ। इससे पूर्व कारगिल शाहिद जवाहर सिंह की वीरांगना लीला देवी कैंडल मार्च को रवाना किया। इस दौरान भारत माता की जय, कारगिल शहीदों की जय, कारगिल शाहिद अमर रहे के नारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। शहीद स्मारक मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्तित की गई।
इस दौरान जिला पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बिष्ट के द्वारा कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के परिवारजनों को सॉल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित जोशी, जनकल्याण समिति के सचिव एवं आंचल अभियान के जिला अध्यक्ष ललित धानिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बल्दियाए भाज युमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दान सिंह बल्दिया, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, नंदन सिंह, अर्जुन सिंह, किशन सिंह, नारायण लाल शाह, सूबेदार कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह, चन्दन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ती लक्ष्मी मेहता, निर्मला पांडे, संकल्प फाउंडेशन के योगेश कन्याल, अंजलि, काजल कापड़ी, दिनेश सिंह सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।