पिथौरागढ़ : बड़ाबे ने हासिल की चैंपियनशिप ट्राफी
विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

पिथौरागढ़ के केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है।

चार दिवसीय इस आयोजन में बडाबे न्याय पंचायत ने विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। समापन समारोह में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुनस्यारी हेमा पांडे जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेल महाकुंभ में 13 न्याय पंचायत की खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
अंडर-19 बालक पिट्ठू प्रतियोगिता में भुरमुनि न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक रिले दौड़ में तथा मुर्गा झपट प्रतियोगिता में भी भुरमुनि न्याय पंचायत प्रथम स्थान पर रही। समग्र प्रदर्शन के आधार पर बडाबे न्याय पंचायत ने सर्वाधिक 53 अंक प्राप्त कर विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।समापन अवसर पर नितिन उप्रेती, धर्मेंद्र टोलिया, देवेंद्र बिष्ट, दिनेश पाटनी, जीवन खोलिया, सुशीला कापड़ी, दिनेश कुमार, मीना, विजय शर्मा, चंद्रशेखर, मनोज ठाकुर, राजेंद्र जोशी, मनोज वर्मा, मनोज कुमार, मनीष जोशी सहित कई खेल प्रशिक्षक निर्णायक पीआरडी जवान और खिलाड़ी मौजूद थे। संचालन भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







