पिथौरागढ़ : ईई, एई, जेई के वेतन आहरण पर लगी रोक
सुधारीकरण कार्य, जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने पर दिए निर्देश

पिथौरागढ़ में सड़क सुधारीकरण कार्य पर जिलाधिकारी के आदेशों को पालन नहीं करने पर पीएमजीएसवाइ ईई, एई, जेई के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।
वर्षाकाल के दौरान ऐंचोली- बड़ाबे सड़क पर सुरक्षा दीवार ढहने से संकरी सड़क को सुधारने के आदेशों का पालन नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाइ के अधिशासी अभियंता, सहायक और कनिष्ठ अभियंता के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। आदेशों का पालन नहीं करने को उच्चाधिकारियों के आदेश की अवमानना बताया गया है।
बीते दो नवंबर को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा बड़ाबे क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ऐंचोली-बड़ाबे मोटर मार्ग में राजकीय इंटर कालेज आठगांव शिलिंग के निकट दैवीय आपदा से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई थी। लोनिवि पिथौरागढ़ ने सुरक्षा दीवार का निर्माण किया था। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को सौंपने की कार्यवाही चल रही थी। पीएमजीएसवाई के फेज थ्री के तहत मरम्मत का कार्य स्वीकृत हुआ था।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही ईई पीएमजीएसवाइ विनोद सोनी को सुरक्षा दीवार निर्माण कार्यशीघ्र करने के निर्देश दिए गए। बीते 25 नवंबर को डीएम के निर्देश पर सीडीओ दीपक सैनी ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी को बताया कि विभाग ने अभी तक सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया है। सड़क के धंसने और मार्ग के बाधित होने के आसार हैं और इससे हजारों की आबादी प्रभावित होने की संभावना है।
जिसपर जिलाधिकारी ने इसे लापरवाही और आदेश की अवहेलना बताते हुए ईई विनोद सोनी , एई दौलत सिंह और जेई मनोज खाती के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश जारी किए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।