पिथौरागढ़ : अपने परिजनों के साथ कर दी मारपीट
शराब तस्करी की रोकथाम को अभियान जारी

अवैध मादक पदार्थो तस्करी की रोकथाम व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत कोतवाली अस्कोट में डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सुनखोली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट, गाली गलौच कर उत्पात मचाया हुआ है । एसएचओ कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति सोबन सिंह निवासी सुनखोली अस्कोट को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही माना, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एसओ कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अउनि कैलाश मुरारी, कानि. दिनेश सिंह व मुकेश फर्त्याल मय चालक कानि. धीरेन्द्र वल्दिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर छड़नदेव तिराहे के निकट आरोपी सुरेश सिंह धामीग्राम गैनाली पो. चनौली, उम्र 40 वर्ष को 10 बेतल 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अरोपी के विरूद्ध थाना कनालीछीना ने किया धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्नारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के कुल 87 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 03 वाहन सीज किये गये ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।