पिथौरागढ़ : कलश यात्रा और छोलिया नृत्य के साथ होगा बेणीनाग मेले का आगाज
आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा व जिम्मेदारियां तय

पिथारागढ़ के बेरीनाग नगर में आगामी आठ सितंबर से ऋषि पंचमी के मौके पर शुरू होने वाले दो दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर शहीद चौक बेरीनाग में व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत की उपस्थिति में विभिन्न संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई।
इस दौरान विभिन्न समितियों का गठन करते हुए बताया गया कि मेले के शुभारंभ अवसर पर पुराना बाजार से छोलिया नृत्य के साथ कलश यात्रा निकाल जाएगी। इस दौरान सूचना और संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दलों के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। आगामी 09 सितम्बर को रामलीला मैदान में स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि मेले के माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा व स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा। आयोजन को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन सहित सभी से सहयोग की अपील भी की। बैठक के दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत को मेले महोत्सव समिति का अध्यक्ष व राजेश कार्की को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हेम पंत, जीवन पाठक, जीवन रावत, दिवाकर रावल, इन्द्र धानिक, अमित पाठक, दल बहादुर सिंह बाफिला, गोविंद खाती, कमलेश पंत, दरपान टम्टा, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, होशियार मियांन, ठाकुर डसीला, दीपक कालाकोटी, गंगा सिंह सांमत, मनमोहन मेहता, कमल खाती सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।