पिथौरागढ़ : पुलिस का बड़ा एक्शन, हुई गिरफ्तारी व वाहन सीज
13 पेटी शराब व बीयर बरामद

पुलिस अधीखक रेखा यादव के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 13 पेटी अवैध शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया।
सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली ललित मोहन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश जोशी व मनोज जलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र शाह, और कांस्टेबल विजय रजवार द्वारा रोडवेज स्टेशन के पास चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी कुणाल उर्फ उमेश कुमार, निवासी ग्राम तोली फगाली, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से कुल 13 पेटी अवैध शराब और बीयर बरामद की गई। साथ ही अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।