पिथौरागढ़ : देशभक्ति व तिरंगे रंग में डूबा सीमांत, हर घर तिरंगा व तिरंगी रोशनी में नजर आया जिला मुख्यालय
देशभक्ति सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर आज सीमांत जनपद देशभक्ति व तिरंगे रंग मे डूबा नजर आया। जिला मुख्यालय सहित पूरे जनपद में आजादी के महा पर्व स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी सहित विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बीती शाम से नगर के हर मार्ग में विद्युत पोल तिरंगी रोशनी बिखेरते नजर आए। आजादी के महापर्व पर आज प्रातः विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी व झांकियां निकाली। इसके उपरांत जनपभर के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं में पूरे जनपद में ध्वजारोहण एवं रंगारंग देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयॊजित किये गये। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पिज की गई।

जिला मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्रों में हर घर में तिरंगा लहरात नजर आया। जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी रीना जोशी ने दीप प्रज्वलित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपस्थित लोगों को देश की एकता व अखंडता बनाये रखने संबंधी तिरंगा शपथ दिलाई गयी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण हेतु बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायत तल्ला भैसकोट की सरपंच को रुपए 05 पाच लाख का चेक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका पिथौरागढ़ द्वारा संचालित ईदृरिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हर घर तिरंगा महोत्सव के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा हर घर तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर स्कूली छात्र.छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति से ओत.प्रोत कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, केदार जोशी, डीएफओ आशुतोष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट (अप्रा) मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया सहित कई जनप्रतिनधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल बच्चों सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन महाप्रबंधक उद्योग कविता भगत एवं सहायक पशु चिकित्साधिकारी डा.पंकज जोशी द्वारा किया गया।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए देश की एकता, अखण्डता, धर्मनिर्पेक्षता एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने की शपथ दिलाई। क्षेत्राधिकारी परवेज अली द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं जनपद के समस्त थानों, चौकियों, शाखाओं, फायर स्टेशन के प्रभारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौरवैली पब्लिक स्कूल में निदेशक पूर्व प्राचार्य डा. उमा पाठक की उपस्थिति में बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान निदेशक पाठक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे। विजडम एंड नर्सरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या निशा जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की फाउंडर बीना दत्त द्वारा देश की सेवा व सुरक्षा में तैनात वीर सैनिकों को सम्मानित करने के निर्णय के तहत 55 एसएसबी बटालियन ऐंचोली के बीर सैनिकों को सम्मानित किया गया।
मूनाकोट विकासखण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौखाल में प्रधानाचार्य योगेश डिमरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र.छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जगदीश धामी, पीटीए अध्यक्ष सुन्दर धामी, ग्राम प्रधान गोविन्द सिंह, उमेश चन्द्र भट्ट, नेहा पंत, कुसुम पाण्डेय, नीलम लोहिया, दिनेश कार्की, करुणेश पाठक सहित कई लोग मौजूद थे। आसाम राइल्स पूर्व सैनिकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अरेवा के अध्यक्ष दामोदर पांडे की मौजूदगी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कई पर्व सैनिक व अन्य लोग मौजूद थे।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जनपदभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद भव्य और धूमधाम से मनाया किया गया। संगठन द्वारा प्रातः जनरल बीसी जोशी तिराहे से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे। राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक न द्वारा ध्वजारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति के अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य पाठक ने समस्त विद्यालय परिवार को तिरंगा शपथ दिलाई और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र पुनेड़ा और मनोज सिंह सौन ने किया गया।
असंगठित कर्मकार मजदूर कल्याण संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रेम राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोपाल राम, राजीव ढुगरियाल, अर्जुन धौनी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ध्वाजारोहण किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते में स्वतन्त्रता दिवस बडी धूमधाम से मनया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केएन पन्त, विशिष्ट अतिथि भुवनेश्वरी शर्मा, प्रधानाध्यापक मदन चन्द्र जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।