पिथौरागढ़ : महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला
दो आरोपियों के विरुद्ध की पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

बीते दिनों गंगोलीहाट थाना क्षेत्रातंर्गत एक महिला से छेड़खानी व मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस तामिल कराया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक पीड़िता द्वारा थाना गंगोलीहाट में दो आरोपियों ललित मोहन, निवासी भण्डारीगांव, बेरीनाग व गोपाल सिंह, निवासी सैलीपाख बेरीनाग द्वारा महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना थाना गंगोलीहाट में धारा 115 (2)/352/351(2)(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक पूजा मेहरा द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 35(3) BNSS के तहत नोटिस थमाकर कानून के शिकंजे में जकड़ लिया, जिसमें उन्हें आगे की जांच प्रक्रिया में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।