पिथौरागढ़ : युवक से बरामद हुए 22 लाख से अधिक रूपए मामले का खुलासा
एसबीआई मुवानी शाखा से चोरी किए गए थे रूपए, आरोेपी नेपाल भागने के फिराक में था

बीते दो दिवस पूर्व पिथौरागढ़ के धारचूला में एसएसबी ने अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर एक नेपाली युवक से 22 लाख से अधिक की धनराशि बरामद की थी। जो एक टिन के बक्से में रखी गई थी। पुलिस टीम ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोेपी ने मुवानी एसबीआई से रकम चुराई थी। इस बात को आरोपी ने स्वीकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर नेपाली युवक नवीन धामी निवासी दल्सेलेखान मार्मा जिला दार्चुला नेपाल से एसएसबी टीम द्वारा 22 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए थे। एसएसबी की सूचना पर कस्टम, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसीज ने युवक से नाम पता और रुपयों के बारे में पूछताछ की तो उसके द्वारा कोई सही जानकारी नहीं दी गई। मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद एसपी पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम मामले के खुलासे को जुटी थी।
पुलिस द्वारा धारचूला थाने में आरोपी से पूछताछ की गई तो युवक ने 22 लाख रुपये की धनराशि मुवानी स्थित स्टेट बैंक से चोरी करने की बात कही। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर उसने रुपये चुराए थे और टिन के बक्से में रखकर वह नेपाल भागने के फिराक में था पर एसएसबी की सक्रियता के चलते पकड़ में आ गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मुवानी में सोलर पंपिंग योजना में मजदूरी करता था। इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि आरोपी द्वारा बैंक से 22 लाख 45 हजार रूपए चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमें जुटी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।