पिथौरागढ़ : महिलाओं के साथ अश्लील हरकत, अभद्रता व मारपीट का मामला
महिला ने सौंपी तहरीर, पुलिस की कार्रवाई जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत घास काटने जा रही महिलाओं के साथ दो व्यक्तियों द्वारा अश्लील हरकत, अभद्रता व एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल हुई एक महिला शांति देवी दो युवकों पर अश्लील हरकत, अभद्रता व मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है। पीड़ित महिला शांति देवी ने गंगोलीहाट थाने में एक तहरीर देकर बताया है कि बीती शाम वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काटने जा रही थी, इस दौरान गुप्तड़ी के निकट ललित मोहन भण्डारी तथा गोपाल सिंह धामी ने सड़क पर वाहन रोककर गॉव की अन्य महिलाओं के साथ छेड़खानी की। आरोप है कि जिसका विरोध करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रार्थनी के साथ मारपीट, अश्लील हरकत व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा घास काटने वाली दराती महिला के हाथ से छीनकर व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया जिससे दाएं हाथ व अंगूठे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया गया है कि जोर- जोर से हल्ला करने पर सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों द्वारा बमुश्किल उन्हें बचाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा महिला को घायल अवस्था में स्थास्थ्य केन्द्र गंगोलीहाट भिजवाया गया। महिला द्वारा दी गई तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इधर पुलिस उप निरीक्षक गणेश जोशी ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर मिली है पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।