PithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : आजादी का जश्न, शहर से लेकर गांव तक तिरंगे के रंग में डूबा सीमांत

देशभक्ति, सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

आजादी के जश्न में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में आजादी के महापर्व पर देशभक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

जनपदभर में प्रातः स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के तहत स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक राकेश देवलाल व प्रधानाचार्य कल्पना देवलाल की मौजूदगी में बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रभात फेरी निकाली गई। विकास खंड मूनाकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरसेल में प्रअ. बलवीर सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह की मौजूदगी में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि धर्मानंद जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

ेजिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंजू देवी की अगुवाई में राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजेटी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों सहित स्टाफ विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो बारे में जानकारी देने के साथ विधिक जानकारियां दी गई। साथ ही आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व आगामी 15 सितंबर को गुंजी में आयोजित होने वाली बहुउदेश्यीय विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर के बारे में जानकारी दी गई।

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खड़कोट स्थित निराश्रित कर्मशाला में समाजसेवी महेश मखौलिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सामाजिक चिंतक डा. तारासिह, प्रकाश मखौलिया, पवन कार्की, लक्ष्मी बिष्ट, अंजलि लुंठी, द्रोपदी महरा, मंदू देवी आदि मौजूद थे। समापन अवसर पर केंद्र के अधीक्षक रवींद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गौरव सेनानी गाँव तोली के प्रीडम पार्क के आजाद स्मारक में मुख्य आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नित्यानंद तिवारी, कालू सिंह, मोहन सिंह मेहता के परिजनों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों के आजादी में योगदान, संघर्षों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, भुवेंद्र बिष्ट, दीवान सिंह मेहता, तारा दत्त तिवारी, विक्रम सिंह मेहता, जानकी देवी, चंद्रा देवी, सुरेंद्र सिंह खनका, मदन सिंह, महादेव सिंह, पवन चन्द, त्रिलोक चन्द्र तिवारी, मुकेश मेहता, पवन खत्री, रोशन सिंह, भूप चंद, कल्याण राम, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। बोधिसत्व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति के तत्वाधान में नगर मुख्यालय डॉक्टर अंबेडकर पार्क परिसर में  डॉक्टर अंबेडकर मूर्ति स्थल के पास गोपाल राम सिरोला अध्यक्ष द्वारा झंडारोहण कर महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इस दौरान आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर महेश मुरारी, कैलाश नाथ सहित कई लोग मौजूद थे।

 

राजकीय आदर्श इंटर कालेज आठगांवशिलिंग में मुख्य अतिथि शंकर दत्त त्रिपाठी व पूर्व शिक्षक महेश मुरारी की मौजूदगी में प्रधानाचार्य एलडी कापड़ी द्वारा ध्वाजारोहरण किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चूफाल के नेतृत्व में बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी हिटो बॉर्डर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जोलाजीबी से बगड़ीहाट तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया उसके बाद जौलजीबी के रामलीला मैदान में झंडा रोहण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख धारचुला ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, रुकम सिंह बिष्ट, गंगोत्री दताल, शकुंतला दताल, लीला बंग्याल, मण्डल अध्यक्ष मनोज कन्याल, हरीश धामी, मनोज लुंठी, अजय अवस्थी, अंकिता पाल, तरुण पाल, रवींद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

 

घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चंडाक क्षेत्र में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थाध्क्ष अजय ओली, सचिव प्रेमा सुतेरी, गिरिश चंद्र ओली, राखी, अक्षिता, प्रेमा, मुस्कान, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे। लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। साथ ही परिसर प्रशासन की ओर से उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्त की शपथ भी दिलायी गयी।

 

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. धर्मेन्द्र कुमार उपाध्या, कुलानुशासक डॉ. कमलेश भाकुनी, एनसीसी प्रभारी डॉ. निमिता कन्याल, डॉ रुचिता भट्ट, डॉ. तनुजा पोखरिया, डॉ. रितिका विश्नोई, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. जगत सिंह कठायत, मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र भट्ट, डॉ. पूजा पांडेय, डॉ. कुलदीप बावड़ी, डॉ. कौशल किशोर बिजल्वाण आदि परिसर कर्मचारी, गेस्ट फैकल्टी, छात्र नेता व बीएड प्रशिक्षु मौजूद थे।

 

बेरीनाग विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल सगौड़ में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति का बना रहा। इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली, जिसमें विद्यालय स्टाफ सहित स्थानीय लोग भी शामिल रहे। विद्यालय में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा शपथ ग्रहण कराई। आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को देखने के लिए खासी सख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी थी। इस अवसर पर अतिथियों सहित प्रधानाचार्य हेम पाठक, कमलेश उपध्याय, सरोज आर्या, प्रदीप पंत, दीपक कुमार, कुंदन रौतेला, नारायण पंत सहित कई लोग मौजूद थे।

 

गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में 78 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी विद्यालयो द्वारा प्रातः नगर में आकर्षक प्रभातफेरी निकली गई।तहसील में न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश मोहन एवं तहसीलदार आरजी गोस्वामी द्वारा जीआईसी में प्रधानाचार्य दीप प्रकाश पाठक द्वारा जीजीआईसी में प्रधानाचार्या सुमित्रा बोनाल द्वारा, विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी द्वारा, रेनेशा स्कूल में प्रधानाचार्य त्रिभुवन रावल सहित सभी विद्यालयों एवं संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया तथा दोपहर बाद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

15 अगस्त के शुभ अवसर पर हाट कला एवं सास्कृतिक मंच के तत्वावधान में मंच के अध्यक्ष बबलू पांडे के नेतृत्व में सीएचसी गंगोलीहाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की, डॉक्टर नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, गौरव जोशी, मनोज जोशी एवं महेश नाथ गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

 

विण ब्लाक के ग्राम पंचायत गणकोट में  जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या के नेतृत्व में  पंचायत राज संस्थाओं के समस्त कर्मचारी,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि ने  घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। गणकोट में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीरज कुमार, सहायक पंचायत राज अधिकारी दीपक कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्र प्रकाश जोशी,प्रधानाचार्य मुन्नी नयाल,सहायक अध्यापक नवीन चंद्र जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वैशाली, पूजा, सामाजिक कार्यकर्ता कमल उपाध्याय,पूर्व प्रधान किशन राम,पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भरत राम, सामाजिक कार्यकर्ता गीता देवी,सुमन देवी,गणेश राम, नरेश राम सहित स्कूली छात्र मौजूद रहे।

 

जिले के अन्य तहसील क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जनपदभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई और हर घर तिरंगा लहराता नजर आया।

Image

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते