PithoragarhSportsUttarakhand News

पिथौरागढ़ : एसटीटी काशीपुर और देहरादून के नाम चैम्पियनशिप

बैस्ट बॉक्सर का खिताब मोहित भण्डारी एवं दिया तथा बैस्ट चैलेन्जर प्रियाशु एवं अंशिका

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडिमय में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। बालक वर्ग में टीम चैम्पियनशिप एसटीटी काशीपुर एवं बालिका वर्ग में देहरादून के नाम रही। बालक एवं बालिका दोनों वर्गो की टीम चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैस्ट बॉक्सर का खिताब मोहित भण्डारी एवं दिया को दिया गया। बैस्ट चैलेन्जर प्रियाशु एवं अंशिका रहे।

 

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मयूख सिंह महर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री/जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह लुन्ठी ने किया। इस दौरान विधायक मयूख सिंह महर ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग शैड बनाये जाने हेतु विधायक निधि से 10 लाख की धनराशि दिये जाने की घोषणा की।

 

अतिथियों द्वारा विभिन्न भार वर्गो में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक प्राप्त करने वाले मुक्केबाजों, बैस्ट बॉक्सर, बैस्ट चैलेन्जर एवं टीम चैम्पियनशिप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया गया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में दिनेश नेगी, हर्षित भण्डारी, सुजल कुमार, अंश, अमन कुमार, मोहित भण्डारी, शिवा, प्रत्युष डोबाल, अमित शाही, मनीष कोरंगा एवं यश कापड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 

बालिका वर्ग में, अक्षिता, यक्षिता जोशी, माया, खुशी, दिया, अंशिका, भूमिका व अनुष्का आर्या ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में एसटीटी काशीपुर की टीम 33 अंक लेकर प्रथम स्थान, पिथौरागढ़ ने 19 अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम 16 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में देहरादून की टीम 16 अंक लेकर प्रथम स्थान, स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ 15 अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं नैनीताल की टीम 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

 

प्रतियोगिता के बैस्ट बॉक्सर का खिताब बालक वर्ग में एसटीसी काशीपुर के मोहित भण्डारी एवं बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ की दिया को दिया गया। प्रतियोगिता के बैस्ट चैलेन्जर स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के प्रियांशु एवं देहरादून की अंशिका रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 19 टीमों/यूनिट से 126 बालक एवं 62 बालिका मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया।

 

ऑफिशियल्स की भूमिका जोगेन्दर सिंह बोरा, नवीन टम्, प्रकाश शर्मा, दिनेश टम्टा, ललित कुॅवर, बीएस रावत, पीके ऐरी, विनोद तिवारी, रिचा शर्मा, रेखा पाण्डे, दीपक विश्वकर्मा, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, देवेन्द्र जीना, सुभाष चन्द्र जोशी, विनीता नेगी, सुनीता मेहता रावत, सुरेन्द्र सिंह बिष्, सुभाष चन्द्र जोशी, प्रेम टम्टा, अर्जुन सिंह, चंचल भण्डारी, राजेन्द्र जेठी, मान सिंह, राजेन्द्र भाटिया, पुष्कर सिंह ने निभायी।

 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, पूर्व अपर निदेशक खेल विभाग डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति काण्डपाल, अजय राठौर, कै. देवी चन्द, राजेन्द्र सिंह जेठी, लीलावती जोशी, नितिन उप्रेती, शिक्षा विभाग के सहायक व्यायाम अध्यापक व खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

प्रतियोगिता के सामपन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। संचालन करन थापा एवं निर्मल किशोर भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते