पिथौरागढ़ : दाल के कट्टे में छिपाकर रखी थी चरस
संयुक्त पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने को लेकर चलाये जा रहे ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर का राजमा के कट्टे में चरस छिपाकर लाते हुए दबोच लिया।
पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में बीते दिवस प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुप्त सूचना पर एपीएस तिराहे से करीब 100 मीटर पहले एक सलून की दुकान के पास आरोपी पुष्कर सिंह पाना, ग्राम बादनी पो. उच्छैती, चौकी मदकोट, मुनस्यारी को गिरफ्तार किया गया । जिससे 404.9 ग्राम चरस बरामद हुई । पुलिस द्वारा आरोपी से बरामद चरस के बारे में पूछताछ कर चरस तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है ।
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बरामद चरस की कीमत लगभग 81, 000 रूपए आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल विजय रजवार, राजेन्द्र सिंहए व एसओजी टीम शामिल थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।