पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री आज गंगोलीहाट में, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को एक दिवसीय भ्रमण पर गगोलीहाट पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी 11. 50 मिनट पर दशाईथल हैलीपैड पहुचेंगे। वहां से कार द्वारा हाटकालिका मंदिर को प्रस्थान करेंगे। 12.15 से 12.45 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है।
इसके उपरांत व्यालपाटा मैदान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दो बजे वहां से प्रस्थान कर दशाईथल विकास खंड सभागार में भाजपा पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और 03.15 मिनट में दशाईथल हैलीपैड से देहरादून को रवाना होंगे। इधर सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बीते दिवस गंगोलीहाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्यालपाटा मैदान, हैलीपैड, मां महाकाली मंदिर परिसर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विकास खंड कार्यालय सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के संबंध में तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, एसडीएम यशवीर सिंह, ईई लोनिवि आरपी नैथाणी, तहसीलदार राजेंद्र गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।