पिथौरागढ़ : भय के बीच पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
विद्यालय के चारों ओर पेड़ों पर बने है ततैयों के छत्ते, अभिभावक परेशान

तैतयों के हमले के मामले बीते दिनों से विभिन्न स्थानों से सामने आए हैं, इन हमलों में कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सीमा क्षेत्र झूलाघाट के काली नदी किनारे स्थित अमतड़ी प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर पेड़ों पर बने तैतयों के छत्तों से अभिभावक व बच्चे भयभीत हैं, उन्होंनें प्रशासन से इन छत्तों को नष्ट किए जाने की मांग की है।
तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे स्थित अमतड़ी प्राथमिक विद्यालय भवन के चारों ओर पेड़ों पर बने ततैयों के छत्त्तों से अभिभावक अपने पाल्यों को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ततैयों के छत्त्तों को नष्ट किए जाने की मांग की है। खतरा बने छत्तों के मध्य विद्यालय भवन में पढऩे वाले बच्चों को खौफ के साये में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही।
अमतड़ी निवासी गणेश सिंह का कहना है कि ततैयों के हमले में लोगों की मौत होने से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में साथ रहते हैं। बच्चे जब तक स्कूल में रहते हैं अभिभावक चिंता में डूबे रहते हैं। स्थानीय निवासी प्रकाश बिष्ट, संजय बिष्ट, गिरधर सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, विशन सिंह, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, भगवान सिंह, पंकज सिंह और उमेश सिंह ने प्रशासन को इसकी जानकारी देते हुए ततैयों के छत्त्तों को नष्ट करने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।