पिथौरागढ़ : निबंध लेखन, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल बच्चे
खंडस्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

पिथौरागढ़ के पीएम एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कालेज पिपलकोट में खंडस्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय निबंध लेखन, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
पीएम एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट, वरिष्ठ प्रवक्ता बीएस बिष्ट और गणेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से की। इस दौरान प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में मनोयोग से भाग लेने का संदेश दिया।
प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों की जानकारी दी और बताया कि विजेता प्रतिभागी आगामी 14 दिसंबर को एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज, भाटकोट में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर आयोजित हुई जूनियर स्तर निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम- उमेश नेगी (राजकीय इंटर कॉलेज, थरकोट)
द्वितीय- सिमरन (एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज, भाटकोट)
तृतीय- हिना गंगोत्री गर्ब्याल (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज)
जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम- नम्रता, पीएम एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज
द्वितीय- हेमलता धौनी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, थरकोट बालाकोट
तृतीय- आस्था, एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज, भाटकोट
सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम- सचिन जोशी, पीएम एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज,
द्वितीय- अलीमा, एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज, भाटकोट
तृतीय- आयुष नेगी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, थरकोट बालाकोट,
सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम- भाविका बोरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऐंचोली,
द्वितीय- दिव्या, गंगोत्री गर्ब्याल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
तृतीय- साधना, एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज, भाटकोट
प्रतियोगिता में 38 छात्र -छात्राओं सहित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में नवीन चंद्र जोशी, मोहन चंद्र जोशी, प्रेम सिंह धामी, हेमा भट्ट, अनीता कापड़ी और ललित मोहन जोशी रहे। संचालन प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी और बीएस बिष्ट द्वारा किया गया।
इधर राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में विकास खंड मूनाकोट की ब्लॉक स्तरीय ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक और ब्लॉक समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार श्रोत्रीय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के
जूनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम- आदित्य इगराल, पीपलकोट
द्वितीय- शिवम कुमार, भड़कटिया
तृतीय- साधना कुमारी, मूनाकोट
सीनियर स्तर पोस्टर प्रतियोगितारू
प्रथम- आशुतोष, पीपलकोट
द्वितीय- अंकिता, मूनाकोट
तृतीय- आशु, भड़कटिया
जूनियर वर्ग निबंध लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम- नायरा , मूनाकोट
द्वितीय- दिया कठायत, भड़कटिया
तृतीय- आयुष सिंह, पीपलकोट
सीनियर स्तर निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम- प्रगति मतवाल, मूनाकोट
द्वितीय- प्रीति शर्मा, भड़कटिया
तृतीय- अजय कुमार, पीपलकोट
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में गिरीश चंद्र पुनेड़ा, सविता पाठक, और उमेश चंद्र पुनेठा ने निभाई। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रवक्ता वीरेंद्र कन्याल, संतोष भट्ट, शशि भेसोड़ा और पंकज पांडेय ने सहयोग दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।