पिथौरागढ़ : पानी को लेकर बच्चे हुए परेशान, कार्रवाई की मांग
आंगनबाड़ी केंद्र का फिर तोड़ दिया नल

पिथौरागढ़ के गौरीहाट आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए लगाये गये पानी के नल को गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों फिर से तोड़ दिया। जिससे बच्चों सहित स्टाफ को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व भी अराजक तत्वों द्वारा तीन बार नल तोड कर फैंक दिया था।
गौरीहाट आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता हेमा धरियाल ने बताया कि गांव के ही कुछ असमाजिक तत्व आंगनबाड़ी केंद्र में लगे पेयजल नल को बार-बार तोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि पहली बार में नल की टोंटी को तोड दिया दूसरी बार में पानी के पाईप सहित टोंटी को तोड़ दिया गया है। दूसरी बार बनवाने के बाद मंगलवार को पुनः नल की टोंटी तोड़ दी गयी है। बताया कि गांव के ही कुछ अराजक तत्व इस तरह के पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
तोड़े गये नल का पानी स्कूल की दिवार से अंदर लीक करने से दीवार में सीलन आने लगी है और नल से बह रहे पानी के कारण रास्ते में फिसलने का खतरा बना हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमा धरियाल ने पेयजल लाइन को बार बार क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।